14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: देसी कट्टा के साथ चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर कॉलोनी में अवस्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक चोर को गृहस्वामी ने खदेड़कर दबोच लिया.

रून्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर कॉलोनी में अवस्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक चोर को गृहस्वामी ने खदेड़कर दबोच लिया. उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. देसी कट्टा के साथ पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना गुरुवार रात्रि की है. इस बावत गृहस्वामी मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के पररी गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्शनगर मुहल्ला में मकान है. वे डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप एक किराना दुकान चलाते हैं. गुरुवार की सुबह वे किराना दुकान चलाने दुकान पर चले गये. रात्रि को करीब 8:30 बजे वे दुकान से अपने आदर्श नगर स्थित आवास पर वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर जाने पर देखा कि घर में तीन व्यक्ति मौजूद है. जिन्हें पकड़ने की उन्होंने कोशिश की तो तीनों भागने लगा. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के रून्नी गांव निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र हरिशंकर कुमार के रूप में की गयी है. बताया कि घर के अंदर जाने पर उन्हें एक एंड्राइड मोबाइल फोन मिला जो भागने के क्रम में उन लोगों का छुटा था. प्राथमिकी में बताया है कि उक्त लोगों के द्वारा उनके घर में ट्रक का ताला तोड़कर एक लाख रूपया नगद, सात साड़ियां एवं जमीन से संबंधित कुछ कागजातों की चोरी कर ली गयी है. पूछताछ के पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दो लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम नगर के जयपाल टोला में छापेमारी कर दो लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्थानीय निवासी पंकज कुमार के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel