बैरगनिया. हाल के कुछ वर्षों में युवा पीढ़ी बाइक दुर्घटना के लगातार शिकार हो रहे हैं. इसका कारण सड़क पर यातायात नियम का पालन नहीं करना है. इसके अलावा स्टंट दिखाकर रील बनाने के चक्कर में वह बुरी तरह जख्मी होकर जीवन-मौत के बीच पहुंच जाते हैं. एक इसी तरह की घटना बंशी चाचा सेतु पर हुई है. जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण बाइक दुर्घटना में एक नाबालिग लड़के का हाथ कटकर अलग व सीना का अंदर का भाग निकलकर बाहर आ गया.
–14 व 15 वर्ष के थे दोनों लड़के
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

