12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20-सूत्री की बैठक में सदस्यों ने विभिन्न विभागों की कमियों को किया उजागर

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कक्ष में बुधवार को 20- सूत्री की दूसरी बैठक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र की अध्यक्षता हुई.

चोरौत. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कक्ष में बुधवार को 20- सूत्री की दूसरी बैठक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र की अध्यक्षता हुई. संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ अमित कुमार अमन ने किया. पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने पशुपालन विभाग के योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही. उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की. सदस्य युगल किशोर ठाकुर ने चोरौत- बसोतरा पीएमजीएसवाई पथ में रातों नदी पर समुचित डायवर्सन निर्माण कराने की बात कही. वहीं, अन्य सदस्यों ने प्रखंड जीविका प्रभारी से महिला संगठन के अंतर्गत 10 हजार मिलने वाली राशि के संबंध में आवेदन की जानकारी लेने व सही लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने एवं सूची उपलब्ध कराने को कहा. आवास पर्यवेक्षक से आवास के संबंध में जानकारी लेने व सूची उपलब्ध कराने की बात कही. बाल विकास परियोजना की जानकारी लेने के साथ ही मेनू के अनुसार बच्चों को खाना उपलब्ध कराने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ विभूति भूषण को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर व कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, मनरेगा के अधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय संचालित करने को कहा गया. बीपीआरओ से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली गई. प्रखंड में भयावह रूप ले सकी जलसंकट पर पीएचईडी के द्वारा कराई जा रही कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ रमेश कुमार, बीपीआरओ रौशन कुमार झा, सीएचसी प्रभारी विभूति भूषण, सीडीपीओ आनंद कुमार गौरव, कनीय अभियंता विद्युत रमेश कुमार, कनीय अभियंता पीएचडी दीपक राम, मुखिया सह सदस्य संजय कुमार, उप प्रमुख सह सदस्य बबलू कापर, अशोक चौधरी, विपीन चौधरी, युगल किशोर ठाकुर, अशोक पासवान, सुकेश्वर मंडल, मो अंसारुल समेत अन्य सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel