रीगा. थाना क्षेत्र के सिरौली द्वितीय पंचायत में एक दुकानदार को कुछ बदमाशों द्वारा उठाकर बगीचा में ले जाकर लूटपाट की गयी. इस संबंध में सिरौली वार्ड संख्या पांच निवासी जयराम सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उसने बताया है कि विगत दिनों वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने जबरन दुकान से बगीचा में ले जाकर चाकू से वार कर घायल कर दिया और बिक्री का करीब 50 हजार रुपए नगदी समेत गले से हनुमानी छीन लिया. इस दौरान चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. पीड़ित द्वारा कई लोगों को पहचान लिया गया था, जिसमें रमनगरा निवासी अंकित कुमार, कुणाल कुमार, मनीष कुमार व पोलो कुमार शामिल थे. कुछ अज्ञात भी थे. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. लूट मामले का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार को लूट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसकी पहचान शिवहर जिले के पुरनहीया थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी सुनील पासवान के रूप में की गयी है. बताया गया कि 28 मई 2022 को मेहसौल निवासी मो जुनैद द्वारा इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है