12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसेरे भाई ने छात्रा प्रिया भारती की हत्या को दिया था अंजाम

पुलिस की स्पेशल टीम ने विगत सात सितंबर 2025 को थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में एमए की छात्रा प्रिया भारती की हत्या का खुलासा किया है.

सीतामढ़ी/बाजपट्टी. पुलिस की स्पेशल टीम ने विगत सात सितंबर 2025 को थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में एमए की छात्रा प्रिया भारती की हत्या का खुलासा किया है. हत्या में शामिल अभिषेक ठाकुर उर्फ ढेलवा को मवि सुपिलगाढ़ा के पास चंवर से गिरफ्तार किया है. वह मूल रुप से डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी सूर्यनारायण ठाकुर का पुत्र है. वह बाबू नरहा गांव में मौसी के घर ही रहता था. पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. वह रिश्ते में मृतका प्रिया भारती का मौसेरा भाई है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रही एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने गुरुवार को इसका खुलासा करते बताया कि प्रिया भारती सात सितंबर की रात्रि में खाना बनाने के बाद छत पर टहल रही थी. इसी दरम्यान धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस सदंर्भ में मृतका की मां निशा देवी के आवेदन पर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच में गिरफ्तार युवक की संलिप्तता का पता चला. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया है कि अपनी मौसी व मौसेरी बहन के व्यवहार से कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान था. उसकी बात नहीं मानने पर उसने पहले मौसी को मारने का प्रयास किया था. इसमें वह जख्मी भी हो गयी थी. कार्रवाई टीम में बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, एसआइ कुणाल कुमार, डीएसपी सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनि कुणाल कुमार, प्रपुअनि प्रमोद कुमार एवं सिपाही विकास कुमार भी शामिल रहे. आवश्यक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel