सीतामढ़ी. नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने चौथे सत्र के दौरान सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आम जनता की उचित मांगों को उठाया. इस दौरान विधायक ने गौशाला चौक से खैरवा चौक तक वाली महत्वपूर्ण अति जर्जर सड़क व शांतिनगर चौक से रेलवे गुमटी तक की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार एवं नाला निर्माण की मांग उठायी. वहीं, बिहार गृहरक्षा वाहिनी के कर्मियों को मानदेय के हिसाब से दैनिक भत्ता एवं अन्य सुविधायें मुहैया कराने का सदन से अनुरोध किया. वहीं, डुमरा पीएचसी को जनहित में सीएचसी में प्रोन्नत करने, भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन के समीप सरकारी भूमि में खेल मैदान बनाने, सदर अस्पताल में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, डाइयलिसिस मशीन व अन्य उपकरणों को जनहित में सुचारू रखने तथा अस्पताल के सभी विभागों में भर्ती मरीजों के रहने की जगह को पूर्ण साफ-सफाई रखने का सरकार से अनुरोध किया.
गोयनका कॉलेज में कला मंच के निर्माण की रखी मांग
वहीं, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्रालय से पूछा कि सीतामढ़ी शहर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज में स्नातक छात्र-छात्राओं के लिये कोई भी कला मंच नहीं होने से मेधावी छात्रों को काफी कठिनाइयां हो रही है. यदि हां, तो सरकार वहां कबतक कला मंच का निर्माण कराने का विचार रखती है. नहीं, तो क्यों. विभागीय मंत्री ने जवाब दिया कि कॉलेज में कोई कला मंच नहीं है. इसकी संभानाओं पर विचार किया जायेगा.वित्तरहित कॉलेजों को वित्तिय सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग
वहीं, मंगलवार को जिले के वैसे निजी कॉलेज, जो सरकारी मानदंडों की अर्हता को पूरा करते हुए संचालित हो रही है और वित्त रहित होने के कारण परेशानियों से जूझ रही है, उन कॉलेजों को जनहित में वित्तिय सुविधायें उपलब्ध कराने का सरकार से सदन के माध्यम से अनुरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

