सीतामढ़ी. मेहसौल पश्चिमी गुमटी के पास बुधवार की सुबह अपाचे बाइक सवार हथियारबंद दो युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर रिषी कश्यप उर्फ रिषी झा नामक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. रिषी झा के शरीर के तीन हिस्से में गोली मारी गई है. घायलवस्था में उसे रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसके शरीर से दो गोली ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ, सदर राजीव कुमार, यातायात थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मेहसौल थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह घटनास्थल पर पहुंचे. घायल युवक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी बृजेंद्र झा उर्फ मुन्ना झा के पुत्र के रूप में की गई है. वह वर्तमान में पुरुषोत्तम नगर वार्ड नंबर 23 के निवासी था.
–बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
–बोले पदाधिकारी
अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों की फायरिंग में रिषी झा घायल हो गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. घायल व उसके परिजनों से पूछताछ कर आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वही अस्पताल मे सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता कर आइसीयू वार्ड के गेट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.मोहम्मद असदुल्लाह, मेहसौल थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

