बोखड़ा. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की एक सामान्य बैठक प्रमुख सुधीर कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम प्रमुख ने नव पदस्थापित बीडीओ चंद्रकांता कुमारी को सम्मानित. इस दौरान विभिन्न विभागों की संवीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधार का निर्देश दिया गया. बाजितपुर भाउर के मुखिया सुनील पासवान एवं महिसौथा पश्चिमी के पंसस पंकज कुमार ने आंगनवाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. कहा, कई जगह कागज पर केंद्र संचालित हो रहा है. वहीं, दाखिल खारिज व परिमार्जन के नाम अवैध उगाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई. मुखिया अशोक कामत ने पंचायत में नलजल योजना को दुरुस्त कराने की मांग की. बनौल मुखिया कुमारी अर्चना ने राशन कार्ड बनवाने में आम लोगों को हो रही परेशानी का मामला उठाते हुए सुधार की मांग की . प्रमुख सुधीर एवं बीडीओ ने बैठक से अनुपस्थित सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में उप प्रमुख यास्मीन नसीम, बीपीआरओ अभिनव कुमार गिरी, सीओ वागीशा प्रियदर्शी, बीईओ सुधीर कुमार राय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विष्णुधर शर्मा, एमओ स्वपनिल राज, जई अनीश राज, स्वच्छता समन्वयक विकास कुमार दूबे, मुखिया शाहजहां बेगम, पंसस पंकज कुमार, रामबाबू राय, राकेश साह, गणेश सहनी, वशीर नदाफ, बिनीता कुमारी, हेना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, रामबहादुर ठाकुर एवं गुड़िया देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

