पुरनहिया . अनु जाति एवं अनु जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्राओं से पढ़ाई व साफ सफाई के बारे मे जानकारी ली.साथ ही शिक्षण व्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा दिए जा रहे 10 हजार रूपए के संबंध मे भी पूछताछ की.इस पर छात्रों ने भोजन को लेकर शिकायत की.छात्राओं का कहना था कि खाना लेट से दिया जाता है.खाने में मांसाहार भोजन के समय उपलब्धता कम होना व खाने के दौरान चीनी नहीं मिलने की बात कही. शिकायत के आलोक मे कल्याण मंत्री ने छात्राओं से प्रति रोज भोजन पर होने वाले खर्च के बारे मे पूछा तो छात्राओं ने प्रति छात्रा प्रति रोज 99 रुपए होने की बात कही.छात्राओं ने विद्यालय मे संस्कृत व हिंदी के शिक्षक नहीं होने की बात कही.विद्यालय प्राचार्य गणेश प्रसाद यादव ने संस्कृत शिक्षिका के बारे मे पहले मातृत्व अवकाश फिर चाइल्ड केयर लीव पर रहने की जानकारी दी.मंत्री ने भोजन की शिकायत को लेकर वरीय अधिकारी को दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए व्यवस्था मे सुधार लाने को कहा. कल्याण मंत्री ने छात्रावास के रूम को भी देखा.तत्पश्चात रसोई घर मे पहुंचकर बन रहे खाना का भी निरीक्षण किया.कल्याण मंत्री ने छात्रावास से बाहर मौजूद अभिभावकों से भी बात कर पेरेंट्स मीटिंग में आने के बारे मे जानकारी लेकर हमेशा उसमें भाग लेने की बात कही.साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी देने को कहा.मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह.जिला भाजपा अध्यक्ष नीरज कुमार,महामंत्री विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, बजरंगी सिंह,छात्रावास अधीक्षक पूनम कुमारी, हरेंद्र कुमार, राहुल कुमार ठाकुर, सविता कुमारी, अजय कुमार, मुमताज अहमद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है