डुमरा. खरीफ मौसम में उर्वरक की मांग को लेकर जिले में 1040 एमटी इफको यूरिया गुरुवार को उपलब्ध होगा. डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि किसानों को उर्वरक की समस्या न हो, इसके लिए कृषि विभाग लगातार उर्वरक की उपलब्धता व इसकी खपत का आकलन कर रहा है. जिले में प्राप्त हो रही इफको यूरिया का रैक सीतामढ़ी पॉइंट पर लगते ही पैक्स व प्रखंडों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावे 800 एमटी एनएफएल यूरिया भी जिले को प्राप्त हो रही है. इसकी सूचना विभाग को प्राप्त हो गयी है. विभागीय स्तर से लगातार उर्वरक बिक्री का सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है, ताकि किसानों को सहजता के साथ उर्वरक उपलब्ध हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

