12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की मां को गाली के खिलाफ पांच घंटे तक बंद रहा शहर व जिला

दरभंगा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीया मां को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ गुरुवार को शहर समेत पूरा जिला पांच घंटे तक बंद रहा.

सीतामढ़ी. दरभंगा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीया मां को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ गुरुवार को शहर समेत पूरा जिला पांच घंटे तक बंद रहा. सीतामढ़ी में स्थानीय विधायक डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय से बिहार बंद को लेकर भाजपा समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे. शहर का पूरा बाजार बंद रहा. दुकानों का शटर बंद रहा. सड़कें सूनी रही. वक्ताओं ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद व कांग्रेस के मंच से जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी पर अमर्यादित टिप्पणी की गयी, यह लोकतांत्रिक परंपरा का अपमान है. मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. मां किसी की भी हो, मां मां होती हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मां का अपमान नहीं, बल्कि यह पूरे देश की मां का अपमान है. इसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. गुस्साये कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में पूर्व विधायक नगीना देवी, शोभा देवी, उषा देवी, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष भारती देवी, अर्चना अस्थाना, विकास चंद्रा, रमण कुमार श्रीवास्तव, श्याम नंदन किशोर प्रसाद, जदयू के महासचिव विजय पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान, मो संजीर आलम, भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष केसरी, महामंत्री चुनचुन सिंह, मंत्री विशाल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष पश्चिम अंशुल प्रकाश, नगर अध्यक्ष पूर्वी गगनदेव यादव, अजीत कुमार, शिवनाथ प्रसाद, शत्रुघ्न यादव, डुमरा मंडल अध्यक्ष नवीन कुशवाहा, श्लोक श्रीवास्तव व टीकू शर्मा आदि सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

बथनाहा में भी दिखा बिहार बंद का असर, एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया

फोटो- 32 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते एनडीए कार्यकर्ता.

बथनाहा. दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को महागठबंधन के मंच से अपशब्द कहे जाने के खिलाफ गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी-भिट्ठामोड़ हाइवे को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. नेतृत्व स्थानीय विधायक ई अनिल कुमार राम ने किया. की अध्यक्षता में सड़क जाम किया इस दौरान बंदी का व्यापक असर देखने को मिला. स्थानीय दुकानदारों को इसके लिए एक दिन पूर्व ही माइकिंग के जरिए सूचना दे दी गयी थी. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर दास, मंडल अध्यक्ष विकाउ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता माधवेंद्र सिंह व जिला प्रवक्ता चंद्रकांत मनी समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel