31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून अलर्ट : चूहों का बसेरा तटबंध की सुरक्षा को लेकर बनी चुनौती

बाढ़ की आशंका से भयभीत प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पिछले वर्ष बागमती नदी में आयी बाढ़ की त्रासदी लोग नहीं भूले है.

रून्नीसैदपुर. बाढ़ की आशंका से भयभीत प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पिछले वर्ष बागमती नदी में आयी बाढ़ की त्रासदी लोग नहीं भूले है. वर्ष 29 अगस्त 2024 को बागमती नदी में आयी भीषण उफान के कारण तटबंध के ध्वस्त हुये बाएं और दाएं तटबंध की मरम्मति का काम पूरा हो चुका है. हालांकि तटबंध के अंदर बसे भरथी, तिलकताजपुर के कुछ भाग, शिवनगर, मधौल, बघौनी, रक्सिया व इब्राहिमपुर के लोगों की नियति ही प्रतिवर्ष बाढ़ का डंस झेलना बन कर रह चुका है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्ष 1975 में सरकार के द्वारा तटबंध निर्माण का फैसला लिया गया था. करीब पांच दशक गुजर चुके हैं, किंतु तिलकताजपुर पंचायत के भरथी गांव के लोगों को आज तक पुनर्वासित नहीं किया जा सका है. तटबंध के अंदर बसे यहां के लोग प्रतिवर्ष करीब चार लाख क्यूसेक पानी का दबाब झेलने को मजबूर हैं. तटबंध में चूहों का बसेरा तटबंध की सुरक्षा के लिये एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. बागमती प्रमंडल व प्रशासन की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारी जारी है. तटबंधों की सफाई करायी जा रही है, वहीं, रेट होल को चिन्हित कर चिन्हित रेट होल को बंद कर तटबंध को सुरक्षित करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. हालांकि तटबंध के स्लोप में अवस्थित कुछ पुराने वृक्ष की जड़ें भी तटबंध के लिये खतरा बन चुकी हैं. तिलकताजपुर के समीप कुछ ऐसे भी पुराने वृक्ष बताये गये हैं, जिनकी जड़ें तटबंध के एक सिरे से बीचोबीच गुजरते हुये दूसरे सिरे तक फैली हुई है. इससे पानी का रिसाव होने व तटबंध के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है.

— सुरक्षा को लेकर तटबंध से वृक्षों को हटाने की मांग

तिलकताजपुर गांव निवासी व प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, ग्रामीण रमाशंकर सिंह उर्फ बच्चा बाबू, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ भूल्लूर सिंह, लालबाबू सिंह एवं अरुण कुमार सिंह का मानना है कि यदि इन वृक्षों को तत्काल नहीं हटाया गया तो यह तटबंध की सुरक्षा के लिये भारी खतरा साबित होगा. विगत 29 मई को सदर एसडीओ आनंद कुमार ने भी प्रखंड क्षेत्र के खरका में बागमती के बाएं तटबंध व बागमती के डायवर्सन स्थल का निरीक्षण किया है. तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, मॉनसून आने से पूर्व तटबंध की सुरक्षा हेतु कराये जा रहे सभी कार्यों को पूर्ण पूरा कराने का निर्देश भी दिया.

— कहते हैं अधिकारी

पिछले वर्ष आयी बाढ़ से ध्वस्त हुए तटबंधों की मरम्मत पूरी करायी जा चुकी है. बताया कि पिछले करीब एक माह से तटबंध पर जंगलों की सफाई एवं रैट होल, फॉक्स हॉल व माउस होल को चिन्हित कर उसे बंद किये जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जगह-जगह बालू के स्टॉक को सुरक्षित कर उसे बोरियों में भरा जा रहा है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बालू से भरी बोरियां तैयार करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी तटबंध के किनारे बसे ग्रामीणों से संपर्क कर तटबंध के बारे में जानकारी ले रहे हैं और आवश्यकतानुसार वहां कार्य कराया जा रहा है.

ई विपिन कुमार, कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel