सुप्पी. प्रखंड सभागार में 20- सूत्री कमेटी की बैठक का आयोजन अध्यक्ष रश्मि झा की अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम बीडीओ रितेश कुमार ने गत बैठक के प्रस्ताव पर किये गए कार्रवाई की जानकारी दी. फिर सदस्यों ने प्रखंड में खाद की कालाबाजारी व अवैध मिट्टी खनन समेत अन्य मुद्दों को उठाया. सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रखंड के ढे़ंग गम्हरिया बागमती के पेटी में बैराज प्रस्तावित है, फिर भी विभागीय मिलीभगत से वहां पर मिट्टी खनन करवाया जा रहा है. रात भर हाइवा से सीतामढ़ी शहर समेत अन्य स्थानों पर मिट्टी भेजे जाने के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. हाइवा से मिट्टी भेजा जाता है तो प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है. वहीं, जब स्थानीय किसान अपने किसी कार्य के लिए मिट्टी लाने जाते हैं तो ट्रैक्टर को जब्त 50 हजार से एक लाख तक जुर्माना लगा दिया जाता है. उनके द्वारा बीआरसी भवन के बरहरवा में रहने के बावजूद घरवारा बाइट भवन में चलाने का मुद्दा उठाया गया. इसी प्रकार अन्य सदस्यों ने बिजली व आंगनबाड़ी संचालन में हो रहे अनियमितता को प्रस्ताव में दर्ज कराया. मौके पर बीएओ विवेकानंद झा, पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार, मुखिया हेमंत मिश्रा, राजस्व अधिकारी पल्लवी आनंद व सत्येंद्र नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

