पुरनहिया : अदौरी गांव के मुख्य पथ में सड़क किनारे चंद्रभूषण सिंह के 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र करण कुमार का शव देख दो बच्चों द्वारा घरवालों को सूचना दी गयी. परिजनों द्वारा शव को घर लाया गया.तत्पश्चात घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है. कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में मृतक के चाचा चंदन सिंह ने बताया कि कल शाम 4 बजे से ही मृतक लापता था. काफी खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिली. गुरुवार सुबह से ही खोज शुरू की गयी. करीब डेढ़ बजे दो बच्चों द्वारा घर पर सूचना दिए जाने के बाद शव को घर लाया गया. मृतक के पिता अरेराज कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं. नाबालिग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. 60 बोतल सौंफी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया. वहीं, तस्कर मौके से फरार हो गया. इस संबंध में जमादार मनीषा कुमारी के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

