सीतामढ़ी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में बुधवार की शाम को नगर स्थित एसआरके गोयनका कालेज परिसर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, जिला इकाई के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक निकाला गया. इस दरम्यान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार से आतंकवाद और उसके पोषक पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएं कि पाकिस्तान पीढ़ियों तक नहीं भुला सके. शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पटेल व गौरव पूर्वे, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार, सुमित कुमार, मनीष, रितेश व कमलेश समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

