सुरसंड. विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को ले गुरुवार को ब्लॉक रोड स्थित प्रखंड जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में प्रखंड व मंडल अध्यक्षों की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, हम पार्टी जिलाध्यक्ष ब्रजेश मांझी, जदयू जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, विधानसभा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह व संजीव चौधरी भी मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने बताया कि आगामी तीन सितंबर को स्थानीय सरयू हाई स्कूल के खेल मैदान में एनडीए घटक दलों क्रमशः जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), रालोमो व हम पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसमें विधानसभा क्षेत्र से लगभग दस हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, लोजपा(रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, रालोमो प्रदेश महिला अध्यक्ष स्मृति कुमुद, हम (से) प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, सांसद लवली आनंद व पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण सभा को संबोधित करेंगे. उपस्थित प्रखंड व मंडल अध्यक्ष को 2025 फिर से नीतीश, 225 सीट पर विजय हासिल करने के लिए संकल्पित किया गया. मौके पर ओम प्रकाश राय, वली अहमद खान, सच्चिदानंद राय उर्फ मोहन राय, राघवेंद्र चौधरी, रमन कुमार, रायबहादुर दास, अशोक पासवान, केदार मांझी, शिवम गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, विनोद चौबे, रामबाबू शर्मा, राधेश्याम पटेल, भारत भूषण सरोज, मनोज कुमार, साधु साफी व मो मुर्तुजा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

