पुरनहिया : बागमती नदी पर पिपराही पुल के समीप जलबोझी के दौरान गहरे पानी में चले जाने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है. जिसकी पहचान परसौनी गोप निवासी बिकाऊ राउत का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे हुए किशोर की तलाश की. करीब 2 घंटे तक अथक प्रयास करने के बावजूद शव का आता पता नहीं मिला. संध्या होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया है. इस दौरान घटनास्थल पर लेट से पहुंचने पर पिपराही अंचलाधिकारी तरुण लता को गुस्साएं ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. डुबने की खबर पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. घटना सोमवार करीब 12 बजे की बतायी जा रही है.जब गांव के ही पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी.जो जलबोझी करने बागमती नदी पर पहुंची थी.परंतु दुर्भाग्य वश किशोर का पैर फिसलने से नदी में गिरने के पश्चात गहरे पानी में चला गया. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

