नानपुर(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक किशोरी की मौत का मामला सामने आया है. मृतका रक्सा साबरीन (14 वर्ष) गांव के युसुफ सिद्दीकी उर्फ फुलबाबू की पुत्री थी. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार एवं पुअनि राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. हालांकि मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल रहा है. वहीं, मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया है कि 10 दिन पूर्व गांव के ही मो एकरामुल हक ने जान मारने की धमकी दिया था. आशंका व्यक्त किया है कि इसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्री की हत्या की है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना किस कारण घटित हुई है, इसके बारे में पता नहीं चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि पुत्री खाना खाकर सोने चली गयी. वे पड़ोस में शादी समारोह से आकर सो गये. सुबह जब बड़ी पुत्री रक्सा को जगाने गयी तो वह अचेतावस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. उसके नाक से खून गिर रहा था. उधर, मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्ष्य को सेंपल एकत्र किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

