सीतामढ़ी. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुशवाहा ने बुधवार को सीमरा स्थित पुलिस केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण व्यवस्था, मेस संचालन तथा परिसर की अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने पुलिस केंद्र के सभी कार्यालयों एवं रख-रखाव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधार एवं अनुशासनात्मक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने प्रशिक्षणरत सिपाहियों से भी बातचीत की और बेहतर पुलिसिंग के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा दी. मौके पर एसपी अमित रंजन, सीनियर डीएसपी हेडक्वार्टर एक नजीब अनवर, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

