सुप्पी. सुप्पी थाना जल्द ही अब अपनी जमीन और अपना नया भवन में संचालित होगा. सुप्पी थाने के नए निर्मित भवन का निरीक्षण सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने मंगलवार को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही सुप्पी थाना अपने नए भवन में संचालित होगा. मालूम हो कि अभी सुप्पी थाना बागमती सिंचाई परियोजना की जमीन पर संचालित हो रही है. बहला फुसलाकर नाबालिग के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में अपहृता की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सोनू मंडल को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त नामजद द्वारा नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर घर में रखे आभूषण व कीमती कपड़ा समेत अन्य सामान लेकर चला गया. अपहृता की मां को यह आशंका है कि उक्त नामजद द्वारा मेरी पुत्री को कहीं मारकर फेंक न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

