14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबतक 50 फीसदी गन्ना किसानों को मिली बकाया राशि

रीगा चीनी मिल से जुड़े हजारों किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान की दिशा में प्रशासन के स्तर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

वर्ष 2017 से 2020 तक के बकाए का भुगतान जारी सीतामढ़ी. रीगा चीनी मिल से जुड़े हजारों किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान की दिशा में प्रशासन के स्तर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है. कई वर्षों बाद ही सही राज्य सरकार के सकारात्मक व ठोस कदम से हजारों किसानों को बड़ी राहत मिली है. प्रशासन के स्तर से निर्धारित कुछ प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. सरकार से प्राप्त राशि में से अबतक 50 फीसदी का भुगतान किया जा चुका है. — प्रतिदिन करीब 500 किसानों को भुगतान बताया गया है कि सरकार से 52 करोड़ रुपये मिले हुए है, जिसमें से पांच सितंबर तक 24.92 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. प्रतिदिन करीब 400-500 किसानों को भुगतान किया जा रहा है. चीनी मिल के वरीय ईख प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भुगतान संबंधित किसानों के सीधे बैंक खाते में की जा रही है. बताया कि खाता नंबर व आईएफएससी कोड समेत अन्य त्रुटियों के चलते बहुत सारे किसानों की राशि संबंधित बैंक से लौट आई है. ऐसे किसानों से त्रुटि का सुधार कराकर भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जांच व अन्य कार्रवाई को पूरा करने की प्रक्रिया के चलते भुगतान में कुछ बिलंब हो रहा है. बावजूद भुगतान की स्थिति काफी संतोषजनक बताई जा रही है. — निधन हो चुके किसानों के भुगतान में होगी परेशानी डीएम के आदेश पर डीएओ द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट के आलोक में बकाए राशि का भुगतान चिन्हित किसानों के बीच की जा रही है. इधर, रीगा चीनी मिल क्षेत्र के कुछ किसानों ने बताया कि जिन किसानों का निधन हो चुका है, उनकी लंबित राशि के भुगतान की कार्रवाई काफी टेढ़ी खीर हो है. दरअसल, मृत गन्ना किसानों के परिजन को जिला जज से अधिकार-पत्र लेना है, तब भुगतान संभव होगा. यह प्रक्रिया पूरा करना कम पढ़े-लिखे किसानों के लिए काफी परेशानी का सबब बन गया है. जिन किसानों का कम बकाया है, उन्हें जिला जज से अधिकार-पत्र लेना काफी कठिन लग रहा है. — किस वर्ष का कितना है बकाया गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष- 2017-18 के नौ किसानों का एक लाख 18 हजार 635 रुपये, वर्ष- 2018-19 के 8199 किसानों का 19,79,48,421 रुपये एवं वर्ष- 2019-20 के 8356 किसानों का 31,49,84,820 रुपये यानी कुल 16564 किसानों का 51,30,91,876 रुपये बकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel