10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल वैन पलटने से छात्र व चालक गंभीर रूप से घायल

भिट्ठा थाने ने गांधीनगर स्थित सैनिक रोड पर मंगलवार को सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें एक छात्र व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

सुरसंड (सीतामढ़ी). भिट्ठा थाने ने गांधीनगर स्थित सैनिक रोड पर मंगलवार को सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें एक छात्र व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उस पर सवार शेष बच्चों व चार शिक्षिकाओं को आंशिक चोट आयी है. वैन पर करीब एक दर्जन बच्चे व चार शिक्षिकाएं सवार थीं. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवानों ने पहुंचकर सभी छात्रों व शिक्षिकाओं को वैन से बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा. बाद में भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्कूली वैन को जब्त कर लिया. जख्मी छात्र की पहचान चोरौत थाने के यदुपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी नवीन ठाकुर के पुत्र सुशांत कुमार (12) के रूप में हुई है. उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है. सिर में भी गहरी चोटें आयी है. खून से लथपथ सुशांत को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. जख्मी चालक की पहचान नहीं हो सकी है. वह सुरसंड में ही किसी निजी क्लिनिक में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक स्कूली वैन छात्रों व चार शिक्षिकाओं को लेकर भिट्ठा बाजार स्थित वर्ल्ड प्राइड एकेडमी जा रही थी. तेज रफ्तार होने के चलते वैन गांधीनगर स्थित सैनिक रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन के नियमित चालक के छुट्टी पर रहने के चलते दूसरा चालक बहाल था. घटना को लेकर सुशांत के दादा राम एकबाल ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel