10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का क्रियान्यन फिर शुरू, मेयर ने किया उद्घाटन

राजोपट्टी स्थित लखनदेई नदी के किनारे एक बार फिर से वुडको द्वारा स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत नालों के निर्माण को लेकर क्रियान्वयन कार्य शुरू हुआ.

सीतामढ़ी. मॉनसून में जलजमाव की विकराल समस्या के स्थायी निदान के लिये मंगलवार को राजोपट्टी स्थित लखनदेई नदी के किनारे एक बार फिर से वुडको द्वारा स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत नालों के निर्माण को लेकर क्रियान्वयन कार्य शुरू हुआ. मेयर रौनक जहां परवेज, डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद गुड्डू पासवान व अन्य द्वारा नारियल फोड़कर कार्यारंभ का शुभारंभ किया. वुडको के उप-परियोजना निदेशक जीतेंद्र कुमार ने दावा किया कि यह कार्य एक माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. सबसे पहले मुरलिया चक के समीप काम शुरू होगा. वहीं, अंबेडकर चौक से पासवान चौक, गौशाला चौक से मुरलिया चक, लखनदेई पुल से चकमहिला व वनसती मंदिर के आगे पश्चिम तरफ कार्य करेगी. वहीं, गौशाला चौक से मुरलिया चक तक, रिंग बांध से यादव चौक व यादव चौक से नदी के पास तक व मधुबन होते हुए गौशाला चौक तक नाला का निर्माण करवाया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि स्टोर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना पूरा हो जाने के बाद शहर से दशकों पुरानी जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा. इस योजना की शहरवासियों को दशकों से इंतजार था. दशकों से शहर की करीब एक लाख की आबादी को हर साल जलजमाव की भीषण समस्या से जूझना पड़ता है. — कार्य की प्रगति की नियमित की जायेगी निगरानी शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का यह प्रयास है. सभी विभाग समन्वय के साथ काम करेंगे. बारिश से पहले ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने का यह कदम अहम है. नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है. कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी की जायेगी, ताकि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके. — रौनक जहां परवेज, मेयर, नगर निगम, सीतामढ़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel