डुमरा. बिजली बिल का समय पर भुगतान करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को अब ऊर्जा विभाग के स्तर से आर्थिक लाभ दिया जा रहा हैं. विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल का भुगतान करने व आर्थिक रूप से लाभ उठाने की अपील किया हैं. बताया गया हैं कि नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और रियायतें दी जा रही हैं, जिससे मासिक खर्च व बिजली उपयोग दोनों में संतुलन बनाए रखना आसान होता है.
सीतामढ़ी विद्युत प्रमंडल में लगभग 2.80 लाख विद्युत उपभोक्ताओं में 2.10 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का लाभ दिया गया हैं. वहीं शेष 72 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर देने का कार्य जारी हैं. विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 1.67 लाख तो शहरी क्षेत्र में 41600 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर उपलब्ध करा दिया गया हैं. वहीं नॉन-स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में 58 हजार व शहरी क्षेत्र में 14 हजार हैं.
—समय पर भुगतान करने से मिलने वाली सुविधाएं—कनेक्शन व मीटर की जांच कर रहा विद्युत विभाग, नवंबर माह में 103 प्राथमिकी दर्ज़
डुमरा. विद्युत मीटर से छेड़छाड़ व अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर विद्युत विभाग ने अभियान शुरू कर दिया हैं. विद्युत प्रमंडल सीतामढ़ी ने पिछले नवंबर माह में विभाग ने विभिन्न थाना में 103 प्राथमिकी दर्ज़ कराया हैं. वहीं 889 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा हैं. जिसमे लगभग 12.34 लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार रजक ने बताया कि विभाग के स्तर से लगातार छापेमारी व निरीक्षण किया जा रहा हैं. इस तरह के मामला पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जा रहा हैं. साथ ही कहा कि विद्युत कनेक्शन लेने का कार्य काफी सहज हैं. उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह 125 यूनिट बिजली भी मुफ़्त मिल रहा हैं.
—किस विद्युत प्रशाखा में कितना मामलाविद्युत प्रशाखा प्राथमिकी
टाउन-वन 05
टाउन-टू 07
टाउन-थ्री 03
डुमरा ईस्ट 08
डुमरा वेस्ट 10
रुन्नीसैदपुर नार्थ 08
रुन्नीसैदपुर साउथ 07
बेलसंड 08
परसौनी 07
बैरगनिया 05
सुप्पी 12
रीगा 08
मेजरगंज 15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

