सुरसंड. भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा का जायजा लेने पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता शनिवार की देर रात सुरसंड व भिट्ठामोड़ पहुंचे. उन्होंने सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को सीमा पर कड़ी चौकसी का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय एसएसबी कैंप के समीप इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान व भिट्ठामोड़ बॉर्डर के अलावा श्रीखंडी भिट्ठा, नवाही, गांधीनगर व चकनी बिंधी गांव को नेपाल से भारत को जोड़नेवाली सभी संकीर्ण रास्ते का निरीक्षण किया. वहीं इंडो-नेपाल बॉर्डर भिट्ठामोड़ में भिट्ठा पुलिस व भिट्ठा एसएसबी कैंप कमांडर सुमित कुमार के नेतृत्व में जवानों, पुलिस बल व महिला कांस्टेबल के साथ दिन रात यानी 24 घंटे स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी महिला पुरुषों की सघन तलाशी ली जा रही है. बगैर पहचान पत्र या आधार कार्ड के आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आने जाने वाले सभी बाइक, चार पहिया वाहन, मालवाहक ट्रक, पर्यटकों की गाड़ियां व भारत नेपाल मैत्री के तहत नेपाल के जनकपुरधाम से पटना के लिए चलने वाली बसों की सघन जांच की जा रही है. रात्रि में भारतीय व नेपाल चेकपोस्ट बंद हो जाने के बाद भी विदेशी घुसपैठिये पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रख रही है. खुली सीमा होने के चलते एसएसबी व स्थानीय पुलिस बॉर्डर पर रात के अंधेरे में भी सघन गश्त लगा रही है. खासकर सुरसंड से भिट्ठामोड़ के बीच नेपाल के सीमावर्ती गांव यथा मरूवाही, थरुआही, सकरी, नैनही व मलिवारा समेत अन्य गांव से होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करनेवाली दर्जनों संकीर्ण रास्ते पर भी स्थानीय व भिट्ठामोड़ कैंप के एसएसबी जवानों के अलावा नवाही व गांधीनगर बीओपी के जवान भी अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी नजर रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

