पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख निवासी दीपलाल महतो के पुत्र शिवजी महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा सुमिरन कुमारी के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमीनी विवाद में मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने सोमवार की रात बखरी गांव में छापेमारी कर जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले के आरोपित सुरेंद्र मंडल के पुत्र अजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

