13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : 70 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रेल थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 70 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. रेल थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 70 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी मो मैनुद्दीन के रुप में की गयी है. रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किंग कुंदन ने बताया कि प्लास्टिक के बोरा से उक्त शराब बरामद किया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोआही चौक से बाइक की चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के गोविंद पितौझिया गांव निवासी उमेश ठाकुर ने अपनी बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 18 अप्रैल की शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर वे अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से सब्जी खरीदने के लिये कोआही चौक पर गये. वहां पर वाशी अंसारी के दुकान के सामने बाइक (बीआर 06 सीआर 5784 को खड़ा कर उसका हैंडल लॉक कर दिया और बाजार में चले गये. करीब 20 मिनट के बाद वापस आने पर अपना बाइक गायब पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel