पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में छापेमारी कर 56 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी धर्मदेव महतो के पुत्र रंधीर कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेहटा चौक से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के बेहटा चौक से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में बाइक मालिक बररी बेहटा निवासी ब्रजेश कुमार के पुत्र कुमार उज्ज्वल के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी बाइक बेहटा चौक पर लगाकर खेत में चले गये. जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

