मेजरगंज. थाना पुलिस ने सोमवार की शाम प्रखंड मुख्यालय बाजार के सब्जी बाजार से 90 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान स्थानीय मलाही गांव निवासी जीत कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध सअनि राहुल कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट व गाली-गलौज का लगाया आरोप, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी मुन्नी साह के पुत्र विकास कुमार ने स्थानीय थाना में मारपीट व गाली-गलौज करने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही पप्पू कुमार को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

