10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

45 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात पिलर संख्या 302/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 45 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात पिलर संख्या 302/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 45 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी रामदरेश मुखिया के पुत्र ननटुन मुखिया के रूप में हुई है. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक विश्वम्भर दयाल के नेतृत्व में जब्त शराब व बीआर 30एएस 4026 नंबर की बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करते दो व्यक्ति गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को सुरसंड नगर पंचायत अंतर्गत लोहा पुल के समीप एनएच 227 पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के सहनियापट्टी गांव निवासी सूर्यदेव मंडल के पुत्र उपेंद्र मंडल व सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी विजय कांत मिश्र के पुत्र शंकर मिश्र के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि हीरालाल पासवान के नेतृत्व में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel