17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

235 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन भगवतीपुर बीओपी कैंप के जवानों ने परिहार-भिसवा रोड में खैरवा कब्रिस्तान के पास चेकिंग के दौरान 235 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

बेला. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन भगवतीपुर बीओपी कैंप के जवानों ने परिहार-भिसवा रोड में खैरवा कब्रिस्तान के पास चेकिंग के दौरान 235 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मनोज कुमार के रुप में की गयी है. आवश्यक कागजी प्रक्रिया के उपरांत जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 960 बोतल शराब व तीन बाइक जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 960 बोतल (288 लीटर) देसी शराब व तीन बाइक को जब्त कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही तीनो तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी ने जब्त शराब व तीनों बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel