पुपरी. राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में प्रारंभ राजबाग युवा ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गये चौथे क्रिकेट मैच में सीतामढ़ी की टीम ने दरभंगा की टीम को बुरी तरह 186 रनों से पराजित कर अगले राउंड में जगह बना लिया. मैच के प्रारंभ में सीतामढ़ी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सीतामढ़ी टीम की ओर से ओपनिंग करने पहुंचे 10 चौके व 9 छक्के के बदौलत 114 रन बनाए. उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई की और गेंदबाज बेबस बने रहे. जीत के लिये 239 रनों का लक्ष्य ले कर मैदान में उतरी दरभंगा की टीम मात्र 52 रन में ही सिमट गयी. सीतामढ़ी टीम की ओर से के एल यादव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. मैच के एम्पायर सुनील कुमार बुबना व गौरव झा, स्कोरर प्रणय भारद्वाज तथा कमेंट्रेटर आदित्य कुमार व साहिल थे. मौके पर सैकड़ों दर्शकों के अलावे टूर्नामेंट कमेटी के अनुराग आनंद शानू, नेहाल अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

