सीतामढ़ी. नगर के रिंग बांध कोट बाजार पलवैया धाम में श्री गणिनाथ गोविंद भगवान पूजनोत्सव एवं जयंती समारोह का मंगलवार को हनुमत ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ. इसके बाद हनुमान आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर के पुजारी बाबा अशरफी साह व भुवनेश्वर साह भगत ने विधिवत मुख्य यजमान विकास कुमार के साथ पूजा अर्चना की. बताया गया कि 22 अगस्त को न्योतन एवं निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं, 23 अगस्त को पूजा एवं जयंती समारोह के साथ देर शाम आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पड़ोसी देश नेपाल एवं विभिन्न क्षेत्र से लोग यहां दर्शन को पहुचेंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ गुप्ता ने बतया कि पूजनोत्सव को लेकर पंडाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है. श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है. मौके पर कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महामंत्री विश्वनाथ प्रसाद, सदस्य कैलाश साह हलवाई, प्रेमजी मानजन, मीडिया प्रभारी पवन साह, शशि कुमार, छोटू कुमार, कमल साह, चंदन कुमार, मदन कुमार, पवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

