सोनबरसा(सीतामढ़ी). भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को पिलर संख्या 324/28 (सोनबरसा बाजार रिंग बांध के समीप) के पास कार्रवाई कर 21 बोरी यूरिया के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त सात बाइक भी जब्त की गयी है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रामबली राय के पुत्र दिनेश राय, मोतीपुर गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी राम कैलाश साह के पुत्र जय कुमार साह एवं नागेश्वर पंडित के पुत्र राज किशोर पंडित, मलंगवा गांव के वार्ड नं 10 निवासी जय नारायण महतो के पुत्र विनोद कुमार महतो, सलेमपुर गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी भुनेश्वर महतो के पुत्र प्रदीप कुमार महतो, सहोरबा गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी सीताशरण यादव के पुत्र जय राम यादव एवं चकरघटा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया गया है कि सभी तस्कर बाइक पर यूरिया खाद लेकर नेपाल की ओर जा रहा था. जिसे रोक कर पूछताछ कर हिरासत में लिया गया. जहां खाद एवं बाइक सहित सभी तस्करों को स्थानीय थाना के हवाले किया गया. जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर धारा 7 के तहत इसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. सूचना थी कि सोनबरसा बाजार से बड़े पैमाने पर यूरिया खाद की तस्करी हो रही है. कार्रवाई टीम में दारोगा अरुण कुमार, मुख्य आरक्षी जीतेश सिंह, आरक्षी मनीष कुमार, चंदन कुमार एवं सुखबीर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

