सीतामढ़ी. श्री गांधी उच्च विद्यालय, परिहार ने 15.94 लाख रुपये के गबन के मामले में आरोपित एक और शिक्षक निलंबित किए गए है. डीइओ ने पूर्व में शिक्षक गौतम कुमार को, तो अब जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने शिक्षक विजय कुमार को निलंबित कर दिया है. बता दें कि गबन के मामले के दौरान प्रभारी प्रधान विजय कुमार ही थे. इसी कारण गबन के लपेटे में वे भी आ गए है. मामले को लेकर परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें उक्त दोनों शिक्षकों के आलावा पूर्व प्रधान अता करीम, व उदयानंद शर्मा को आरोपित किया गया था.
बताया गया है कि एक व्यक्ति की अपील पर डीएम के स्तर से सुनवाई की गई थी. गबन की जांच को टीम बनी थी. टीम ने गबन का खुलासा किया था. डीइओ ने आरोपित शिक्षक विजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा था, जो असंतोषजनक व भ्रामक पाया गया था. इसके बाद डीइओ ने जिला परिषद को रिपोर्ट किया था कि विजय कुमार वर्ष 2022-23 व 2023-24 में प्रभारी प्रधान रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता एवं वित्तीय अभिलेखों के संधारण में अनियमितता की थी. उक्त रिपोर्ट पर कुमार को निलंबित कर उनका मुख्यालय प्रखंड कार्यालय, बथनाहा निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है