पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 210 बोतल नेपाली सौंफी बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के विपत साह के पुत्र विरेंद्र साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार राणा विकास के आवेदन पत्र पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाइक चालकों से 44 हजार ऑनलाइन जुर्माना सुरसंड. एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर शाम नगर स्थित फोरलेन चौक के समीप एनएच 227 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 44 हजार का ऑनलाइन जुर्माना किया गया. इस अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. पुलिस पकड़ में आने के भय से कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के पकड़े गये बाइक चालकों से 44 हजार ऑनलाइन जुर्माना की गयी है. सभी बाइक चालक डीटीओ कार्यालय सीतामढ़ी-डुमरा में जाकर जुर्माना की राशि जमा करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि खासकर दिनानुदिन सड़क दुर्घटना में हो रही वृद्धि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लहरिया कट व स्टंट करनेवाले बाइकर्स के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

