शिवहर: जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलहिया पंचायत भवन में रविवार को महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह बघेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.जिसमें बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि बहुत जल्द बिहार के सभी संस्कृत विद्यालयों का कायाकल्प होगा.इसके लिए भारत सरकार के द्वारा विद्यालय की स्वीकृति एवं भुगतान की सारी प्रक्रिया पुरी हो चुकी है.विद्यालय शपथ पत्र के आधार पर शिक्षकों के वेतन भुगतान भारत सरकार द्वारा एवं भुगतान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के अनुशंसा के आधार पर वेतन भुगतान होगा.मौके पर तिरहुत कमिश्नरी के सदस्य मंजू लता सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशीला देवी, विहिप विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय, विहिप जिलाध्यक्ष संजय सिंह, संदीप कुमार, रितिक कुमार, सदस्य मनोज कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

