19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसिया जांच में झूठ निकली लूटपाट की शिकायत

राज्य सरकार ने छोटे-छोटे मामलों के निबटारे के लिए लोक शिकायत निवारण कार्यालय खोले हैं.

सीतामढ़ी. राज्य सरकार ने छोटे-छोटे मामलों के निबटारे के लिए लोक शिकायत निवारण कार्यालय खोले हैं. प्रतिमाह सैकड़ों लोगों को जिला/अनुमंडल स्तरीय पीजीआरओ के स्तर से सुलभ व तुरंत न्याय मिलता है. इधर, वैसे लोगों की भी नहीं जो निराधार व गलत मामले भी दायर कर देते है. जांच में खुलासा होता है कि आरोप गलत है या ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है. बताया गया है कि पुपरी प्रखंड के रूदौली के राजन मिश्रा ने पीजीआरओ, पुपरी के यहां वाद दायर कर शिकायत की थी कि उनके आवेदन पर बाजपट्टी थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पीजीआरओ के द्वारा नोटिस भेजे जाने पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट किया कि हुमायूंपुर के विश्वजीत कुमार पर मारपीट व छिना-झपटी का आरोप लगाया गया है. गुप्त रूप से जांच में पाया गया कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है. थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट किया कि आवेदक के भाई को डीजे साउंड बॉक्स चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था. आवेदक बदले की भावना में विश्वजीत कुमार को झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर आरोप लगाया गया था.

खुद गलती कर दूसरे पर आरोप

पुपरी थाना क्षेत्र के राम पदार्थ राय ने वाद दायर कर शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर बिल्टु राय अवैध रूप से घर बना रहे है. इसके आलोक में सीओ द्वारा रिपोर्ट किया गया कि आवेदन में किसी खाता, खेसरा का विवरण नहीं दिया गया है. जांच में पाया गया कि खाता- 472 बिहार सरकार के नाम से खतियान में दर्ज है. उक्त भूमि पर बिल्टू राय द्वारा घर बना लिया गया है. आवेदक का कहना है कि उक्त जमीन उनकी है, जो सरासर गलत है. आवेदक का उक्त भूमि पर दावा गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel