रुन्नीसैदपुर. गाढ़ा मंडल भाजपा के मंडल कार्यसमिति की बैठक गाढ़ा गांव स्थित नरसिंह स्थान मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. साथ ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हीं दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. बाद में पाकिस्तान द्वारा संपोषित आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाए गये आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया. इस दौरान विधानसभा प्रभारी अरुण गोप, मंडल पालक अनिल कुमार यादव व मंडल प्रभारी दिलीप कुमार झा ने बारी बारी से बूथ सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से बूथ को मजबूत करने पर बल देने का संकल्प लिया. मौके पर पार्टी के रून्नीसैदपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, पार्टी नेता बंशीधर झा, संजय कुमार सिंह, अमूल्या महतो, मुनींद्र ठाकुर, अरुण दास, नवीन ठाकुर, लक्ष्मी साह व उमेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है