पुरनहिया : चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत भिन्न भिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.उक्त कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने मध्य विद्यालय अशोगी में उपस्थित लोगों को मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलायी गई. बीडीओ पांडे के नेतृत्व में बूथ नंबर 20 व 21 के क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गयी. रैली में पहले मतदान, फिर जलपान सहित विभिन्न स्लोगनों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान बीडीओ ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाता पर्ची मिल जाने के संबंध में जानकारी ली. वहीं महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बौद्धी देवी परिसर में रंगोली बनायी गयी. पर्यवेक्षिका श्रीमतीकुमारी ने बैरिया पंचायत के वार्ड 11 मे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में जिला वित्त प्रबंधक स्वच्छता समन्वयक गगन कुमार मिश्रा, बीएलओ अजय कुमार सहित जीविका दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है