सीतामढ़ी. जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निवारण के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस को जन-शिकायत सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा जन-शिकायत सुनवाई की गयी, जिसमें दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें रखी. पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित मामलों को त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को अग्रेषित किया. ई रिक्शा से 63 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने एएसआइ अनमोल मंडल के नेतृत्व में गश्ती के दौरान बीआर-30, इआर-3575 नंबर की ई-रिक्शा से करीब 63 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बरामद सौंफी शराब व ई रिक्शा को जब्त कर ई रिक्शा के नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

