शिवहर: समाहरणालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर अपने नियमित वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है.लेकिन अब तक उन्हें स्थायी वेतनमान का लाभ नहीं मिला है.जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न कर्मियों को नियमित करने की घोषणाएं की जाती रही है.परंतु कार्यपालक सहायकों के साथ अब तक न्याय नहीं हुआ है.वेतनमान नहीं मिलने से उनके पारिवारिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं की गई.तो वे चरणबद्ध आंदोलन को तेज करेंगे.कहा कि यह आंदोलन केवल अपने अधिकारों को पाने के लिए है.किसी प्रकार की कार्य में बाधा डालने का उद्देश्य नहीं है.उन्होंने आशा जताई है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगी और जल्द ही नियमित वेतनमान देने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी.इससे कर्मचारियों में कार्य के प्रति और अधिक उत्साह और संतोष की भावना जागृत होगी.मौके पर जिला सचिव दयाशंकर प्रसाद, बबलू कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, सोनू कुमार रजक, कृष्ण नंदन कुमार, आलोक कुमार, राजन कुमार, अनिकेत कुमार, गीतांजली कुमारी, बबली कुमारी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

