सीतामढ़ी. नगर के सटे रेडलाइट एरिया बोहा टोला से मुक्त करायी गयी तीनों लड़कियों ने खुलासा किया है कि बिचौलिये जबरन देह व्यापार व शारीरिक शोषण करवाते थे तथा पैसे स्वयं रख लेते थे. मंगलवार की देर शाम नई दिल्ली से आयी रेस्क्यू फाउंडेशन, नगर थाना व महिला थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर इन तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया था. इस संबंध में रेस्क्यू फाउंडेशन नई दिल्ली के जांच अधिकारी संजय प्रसाद गुप्ता के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बोहा टोला निवासी मंजूर खलीफा की पत्नी रानी खातून को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचना मिली थी कि पांच से छह नाबालिग लड़कियों से बोहा टोला में अनैतिक देह व्यापार, शारीरिक शोषण किया जाता है. उक्त सूचना पर टीम व पुलिस के साथ मिलकर रानी खातून के रेडलाइट एरिया घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान तीनों लड़कियों को मुक्त कराया गया. वहीं, छापेमारी के क्रम में कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार महिला बिचौलिया को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

