तरियानी. बेलहिया पंचायत के सरवरपुर गांव के वार्ड नंबर एक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकान एवं एक राजमिस्त्री का सेंटरिंग का सामान जल गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना शनिवार दो बजे लगी. आग में डॉक्टर नागेंद्र सिंह का क्लीनिक जलकर खाक हो गया.क्लिनिक में डेढ़ लाख की संपत्ति थी. मो जाफर आलम का 80 हजार रुपया का प्लाई का सामान जल गया. राजन महतो एवं संजीव कुमार की दुकान भी जल गयी. सूचना पर पहुंचे तरियानी अंचलाधिकारी कुमार रोहित ने स्थिति जायजा लिए. पंचायत सचिव को जांच के आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है