पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के बौरा बाजितपुर पंचायत अंतर्गत गंगवाडा गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन लोगों का घर समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को चूल्हे की चिंगारी से संतोष मंडल के घर में आग लग गयी. शोर मचने पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया. घटना में संतोष मंडल, जगदीश मंडल व रानी देवी का घर समेत घर में रखे लाखों की संपति जलकर राख हो गयी. पंचायत के पप्पू मल्लिक ने प्रशासन से अग्निकांड पीड़ितों को उचित सहायता देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

