28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर उचित प्रबंधन आवश्यक : डीएम

जिले के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डब्ल्यूएचओ में पदस्थापित सभी सीएचओ के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. जिले में फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के जीवन को आसान बनाने हेतु गुरुवार को डुमरा के एक निजी होटल में जिले के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डब्ल्यूएचओ में पदस्थापित सभी सीएचओ के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप का उद्घाटन डीएम रिची पांडेय, सीएस डॉ अखिलेश कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर के यादव एवं डब्ल्यूएचओ व पीरामल फाऊंडेशन के टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. डीएम ने कहा कि इस घातक बीमारी से बचाव और समुचित प्रबंधन ही इसका समुचित इलाज है. अतः वर्ष में एमडीए अभियान के तहत सभी लक्षित व्यक्तियों को इससे बचाव की दवा का सेवन करना चाहिए और पूर्व से ग्रसित हाथी पांव के मरीजों का रख रखाव सही से होना चाहिए. सीएस ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एमएमडीपी की सुविधा फाइलेरिया क्लिनिक के माध्यम से लोगों को प्रदान की जा रही है. जिला भीबीडी ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की जिंदगी काफी चुनौती से भरी होती है. वर्तमान समय में पूरे विश्व में फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों का 40 फीसदी मरीज सिर्फ भारत से है. साथ ही जिले में फाइलेरिया के लगभग 7200 मरीज चिह्नित किया जा चुका है. वैश्विक स्तर पर फाइलेरिया बीमारी से उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2030 तक का निर्धारित था. लेकिन केंद्र सरकार ने फाइलेरिया से उन्मूलन का लक्ष्य को तीन वर्ष घटाकर 2027 तक लक्षित किया है. फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए सीतामढ़ी जिले ने जो नज़ीर पेश किया है, उसका उदाहरण सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पेश किया जा रहा है.

— चमकी की धमकी पर हुई विशेष चर्चा

उन्मुखीकरण के दौरान चमकी की धमकी पर भी विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चमकी से बचाओ के लिए विशेष तैयारी कर ली गई है. मौके पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम, एसीएमओ डॉ जेड जावेद, डीपीएम असित रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार, प्रिंस कुमार एवं पवन कुमार, के राज्य समन्वयक डॉ राजेश पाण्डे एवं जोनल समन्वयक डॉ माधुरी देव राजू, पीरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड रोहित कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विक्रम कुमार, राजू रंजन, रजनीश कुमार, कमलेश कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel