डुमरा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित की गयी. 12 बजे से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. शिक्षा विभाग के अनुसार इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 7520 परीक्षार्थियों में 1847 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5673 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताया गया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया था. वहीं परीक्षा को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराया गया था. उक्त परीक्षा के लिए कमला बालिका उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा, उच्च विद्यालय बरियारपुर, मध्य विद्यालय बरियारपुर, एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय, श्री मथुरा उच्च विद्यालय, नगरपालिका मध्य विद्यालय, ओरियंटल मध्य विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, हेलेंस स्कूल, एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल परसपट्टी व मध्य विद्यालय सिमरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है