सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में न्यायालय से निर्गत कुर्की जब्ती की कार्रवाई के साथ ही इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बनौली गांव निवासी मंगनी साह के पुत्र महेश साह, मंगनी साह की पत्नी मंतोरिया देवी उर्फ मंटुटिया देवी, युगेश्वर साह के पुत्र मंगनी साह व वीरपुर गांव निवासी रामदेव साफी के पुत्र शत्रुघ्न साफी व मलाही गांव निवासी स्व संतोष सिंह की पत्नी प्रीति कुमारी के घर पर संबंधित केस के अनुसंधानक द्वारा इश्तेहार चस्पा किया गया. वहीं, राधाउर गांव निवासी स्व हरिवंश तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी, बनौली गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र मनोज राम व मनोज राम की पत्नी झरिया देवी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. 1223 लीटर शराब का किया गया विनिष्टीकरण सुरसंड. जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को भिट्ठा थाना परिसर में विभिन्न मामले में जब्त किये गये कुल 1223 लीटर देसी-विदेशी समेत अन्य प्रकार के शराब का विनष्टीकरण किया गया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी सह सीओ सतीश कुमार की मौजूदगी में 1178 लीटर देसी, 30 लीटर विदेशी, 13 लीटर बियर व दो लीटर चुलाई शराब को विनष्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है