सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार को रंजीतपुर पश्चिमी गांव निवासी नाबालिग युवक अभिनव कुमार की पीट पीट कर हत्या मामले मे आरोपी के घर पर ढोल बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया गया. जिसमें अभियुक्त रिंकी देवी पति रामसहाय प्रसाद यादव, रामसहाय प्रसाद यादव पिता स्व रामस्वार्थ राय, नीलमणि उर्फ बबलू यादव, अबोध कुमार पिता स्व किशोरी राय, अजय कुमार पिता स्व राम पुकार राय के घर पर बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोर्ट से निर्गत इश्तिहार को चिपकाया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि 28 जुलाई 25 को हत्या मामले मे अभिनव कुमार के पिता नंदकिशोर साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. बताया गया था कि 28 जुलाई 25 की रात्रि मे आरोपी राम सहाय प्रसाद यादव, रिंकी देवी, नीलमणि उर्फ डब्लू यादव, अबोध कुमार, नितीश कुमार, अजय कुमार के द्वारा एक राय करके मेरे नाबालिग पुत्र की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. बताया कि सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे, तो देखा कि मेरे पुत्र के शरीर पर जख्म का निशान था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोट से वारंटी निर्गत किया गया है. आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस के द्वारा न्यायालय मे आवेदन देकर इश्तिहार की आग्रह किया गया था. न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपी के घर पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इश्तिहार चिपकाया गया. विदित हो कि मृतक अभिनव कुमार के पिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

