बाजपट्टी. प्रखंड क्षेत्र के महमदा गांव निवासी जगदेव राम को मंगलवार की दोपहर मधुबन स्थित जमीन पर भू राजस्व विभाग ने कब्जा दिलवाया. इस मामले में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि विभागीय सह डीएम के आदेश अनुसार बासकीत पर्चाधारी को यदि जमीन कब्जे में नहीं है तो विभाग इसकी मदद करती है. सारे जांच को पूरा करने के बाद स्थानीय पुलिस बल एवं जिला से आए पुलिस बल के सहयोग पर जगदेव राम को उसकी जमीन दिलवायी गयी.
पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी
नानपुर. थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में चंदन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रवींद्र शर्मा, यशोदा देवी समेत छह व्यक्ति को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

